कोरोना, बर्ड फ्लू के चलते दिल्ली चिड़ियाघर अभी तक नहीं खुला

कोरोना महामारी और अब हाल ही में बर्ड फ्लू के मामलों के डर से दिल्ली चिड़ियाघर लगभग एक साल से बंद है;

Update: 2021-02-09 00:16 GMT

नई दिल्ली। कोरोना महामारी और अब हाल ही में बर्ड फ्लू के मामलों के डर से दिल्ली चिड़ियाघर लगभग एक साल से बंद है। दिल्ली चिड़ियाघर में पक्षियों और जानवरों की नई प्रजातियों के आगमन के बारे में पूछे जाने पर, राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, दिल्ली के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने आईएएनएस को बताया, "दिल्ली चिड़ियाघर को कानपुर से एक बाघिन और चंडीगढ़ से जंगली सुअर सहित पांच प्रजातियां लाई गई हैं।"

जब आईएएनएस ने पांडे से पूछा कि चिड़ियाघर जनता के लिए कब खुलेगा, तो पांडे ने कहा, "कोरोना महामारी और बर्ड फ्लू के दोहरे प्रभावों के कारण चिड़ियाघर बंद है। जब भी यह खुलेगा लोगों को पता चल जाएगा।"

 

Tags:    

Similar News