कोरोना: दिल्ली सरकार ने बायोमेट्रिक हाजिरी पर लगायी रोक
चीन के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुका कोराेना वायरस भारत में भी तेजी से फैल रहा है जिसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने राजधानी में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने पर आज रोक लगा दी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-05 15:54 GMT
नयी दिल्ली । चीन के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुका कोराेना वायरस भारत में भी तेजी से फैल रहा है जिसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने राजधानी में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने पर आज रोक लगा दी।
दिल्ली सरकार ने नगर निगमों, स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों और अस्पतालों के अधिकारियों और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आज यहां परामर्श जारी कर यह निर्देश दिया।
बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए आंखों और हाथों का उपयोग होता है जिससे इस वायरस के फैलने का शक है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आ चुके हैं।