31 मई तक कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से हो पालन : तोमर

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर कम हुई है;

Update: 2021-05-24 02:05 GMT

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर कम हुई है, लेकिन 31 मई तक ग्वालियर जिले में लगाए गए जनता कर्फ्यू का पूरी सख्ती से पालन कराया जाए, जिससे कोरोना संक्रमण की दर शून्य की जा सके।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यहाँ जिले के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि 31 मई तक ग्वालियर जिले को कोरोना मुक्त जिला बनाने के लिये हर संभव प्रयास करने की जरूरत है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। टीकाकरण कार्य को अभियान के रूप में चलाकर सभी लोगों का टीकाकरण कराया जाए। किल कोरोना-3 अभियान के तहत शत-प्रतिशत घरों तक दल पहुँचे और सर्वेक्षण का कार्य हो। सर्वेक्षण के आधार पर जिन लोगों को दवाएँ उपलब्ध कराई जाना है, वह भी समय पर उपलब्ध कराई जायें। होम क्वारेंटाइन लोगों से भी नियमित संवाद हो, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा है कि किल कोरोना-4 अभियान भी पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा। इस अभियान की रूपरेखा भी अभी से बना ली जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की चुनौतियों के साथ-साथ हमें भविष्य की चुनौतियों के लिये भी तैयार रहना होगा। इसके लिये अभी से रणनीति तैयार कर उस पर अमल प्रारंभ करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में वर्तमान परिस्थितियों के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों के लिये भी पूरा प्लान तैयार किया गया है। जिले में दो-ढाई हजार बेड की व्यवस्था करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही ऑक्सीजन, आईसीयू एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी पूरी प्लानिंग कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ डबरा, भितरवार व घाटीगाँव में भी ऑक्सीजन लाइन बिछाने की व्यवस्था की जा रही है। शहर में भी 500 बिस्तर का नया अस्पताल बनाने की स्वीकृति के साथ-साथ अन्य उपलब्ध अस्पतालों में भी बेड की वृद्धि करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News