ब्राजील में कोरोना के मामले 160000 के पार पहुंचे

ब्राजील में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 160000 से ज्यादा हो गए जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 11000 के पार पहुंच गया;

Update: 2020-05-11 09:05 GMT

मॉस्को ।  ब्राजील में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 160000 से ज्यादा हो गए जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 11000 के पार पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में ब्राजील में 6760 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 162699 हो गयी है। एक दिन में ब्राजील में कोरोना से 496 लोगों की मौत हुई है और अब तक यहां 11123 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।

शनिवार को ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि पिछले 24 घंटों में यहां 10611 नए मामले सामने आए हैं और 730 लोगों की मौत हुई है। यहां 61000 से ज्यादा कोरोना के मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

शनिवार को ब्राजील की संसद ने कोरोना से मरने वाले मरीजों की याद में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी।

Full View


 

Tags:    

Similar News