कोरोना मामले 43 लाख के पार, 33.58 लाख से अधिक स्वस्थ

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा मंगलवार की देर रात तक 42,353 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 43 लाख के पार 43.19 लाख से अधिक हो गई;

Update: 2020-09-08 21:53 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा मंगलवार की देर रात तक 42,353 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 43 लाख के पार 43.19 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 37,472 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढकर 33.58 लाख से अधिक हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपार्टाें के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या बढकर 43,19,937 हो गयी है। इस दौरान 418 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 73,234 हो गयी है।

इसी अवधि में रोगमुक्त लोगों की संख्या बढकर 33,58,892 हो गयी है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढकर 77.75 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 1.69 प्रतिशत है।

चिंता की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में 3,518 की वृद्धि हुयी है और अब यह 8,87,215 पहुंच गयी है।
संक्रमितों की संख्या 43 लाख से अधिक होने के बाद इस महामारी से प्रभावित देशों की सूची में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा अभी 63 लाख से अधिक हो गया है, जबकि तीसरे स्थान पर ब्राजील में यह संख्या 41.48 लाख है।

Full View

Tags:    

Similar News