जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामलों में तेजी बरकरार, 461 नए केस

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं;

Update: 2021-04-02 02:26 GMT

जम्मू। देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना के मामलों में तेजी बरकरार है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 461 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 461 नए मामलों में से 100 जम्मू से जबकि 361 कश्मीर से आए हैं, नए मामलों के साथ कोरोना के कुल मामले 1,31,421 हो गए हैं।

हालांकि, गुरुवार को 114 रिकवरी के साथ कुल रिकवरी 1,26,549 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में चार मौत के साथ मरने वालों की संख्या 1,998 हो गई।

मामलों की सक्रिय संख्या 2,874 है, जिनमें से 724 जम्मू से जबकि 2,150 कश्मीर से हैं।

Full View

Tags:    

Similar News