देश में कोरोना मामले 80 लाख के करीब, सक्रिय मामले घटकर 6.18 लाख

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये मामलों की संख्या 80 लाख के करीब पहुंच गया जबकि राहत की बात यह है

Update: 2020-10-27 23:14 GMT

नई दिल्ली। देश में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये मामलों की संख्या 80 लाख के करीब पहुंच गया जबकि राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6.18 लाख रह गई है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 28,743 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 79,74,718 हो गया है और मृतकों की संख्या 323 और बढ़कर 1,19,861 हो गयी है।

देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 36,411 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 72,35,288 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में की कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामले 7,661 और घटकर 6,18,196 पर आ गये हैं।

कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,31,544 तक रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 92,163 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 75,423 मामलों के साथ अब तीसरे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी और सक्रिय मामलों में 2,593 की और गिरावट दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घट कर अब 1,31,544 रह गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,363 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,54,028 पहुंच गयी। इसी अवधि में 7,836 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 14,78,496 हो गयी है तथा 115 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,463 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 89.38 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.62 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 87,10,703 हो गयी हैं। इस हिसाब से भारत अब अमेरिका से 7.35 लाख मामले ही पीछे है।

Full View

Tags:    

Similar News