बंगलादेश में कोरोना मामले 90000 के पार, 1209 की मौत
बंगलादेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3099 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 90000 के पार पहुंच गई
By : एजेंसी
Update: 2020-06-16 02:24 GMT
ढाका। बंगलादेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3099 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 90000 के पार पहुंच गई तथा 38 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या सोमवार को 1209 हाे गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवकता नसीमा सुल्ताना के मुताबिक संक्रमितों की कुल संख्या 90619 हो गयी है। मृतकों में छह महिलायें भी शामिल हैं।
सुश्री सुल्ताना ने बताया कि देश में सर्वाधिक 3471 मामले 12 जून को दर्ज किये गये थे।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 15038 नमूनों की जांच की गयी।