अमेरिका के कुछ राज्यों में कोरोना प्रतिबंध से इस महीने दी जाएगी ढील

अमेरिका में कोरोना महामारी के कारण ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने और व्यापार फिर से शुरू करने के लिये टेक्सास, वर्मोंट, मोंटाना जैसे कुछ राज्यों में इस महीने प्रतिबंधों में कुछ ढील दी जाएगी;

Update: 2020-04-19 11:25 GMT

वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना महामारी (कोविड-19) के कारण ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने और व्यापार फिर से शुरू करने के लिये टेक्सास, वर्मोंट, मोंटाना जैसे कुछ राज्यों में इस महीने प्रतिबंधों में कुछ ढील दी जाएगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को आंशिक रूप से प्रतिबंध हटाने संबंधित कुछ दिशानिर्देश जारी करते हुए यह जानकारी दी।

 ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रोजाना होने वाली पत्रकार वार्ता में शनिवार को कहा, “हमने दो दिन पहले ‘अमेरिका को पुन: खोलने’ संबंधित दिशानिर्देश जारी किये हैं। डेमोक्रेट और रिपब्लिक के गवर्नरों ने चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंध हटाने की घोषणा कर दी है। टेक्सास और वर्मोंट में सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश का ढंग से पालन करते हुए कुछ व्यारिक प्रतिष्ठान सोमवार को खोले जाएंगे।”

गौरतलब है कि अमेरिका के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लोग कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिये लगाये गये लॉकडाउन को हटाने की मांग कर रहे थे। मिशीगन, ओहियो, टेक्सास, केंटुकी और विस्कोंसिन में शनिवार को व्यापक विरोध-प्रदर्शन हुए थे।

Full View

Tags:    

Similar News