महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 52900 के करीब
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में गुरुवार को 164 की और कमी होने के बाद सक्रिय मामले घट कर 52,902 रह गये;
मुंबई। देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में गुरुवार को 164 की और कमी होने के बाद सक्रिय मामले घट कर 52,902 रह गये।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,509 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,32,112 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 3,612 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,28,546 हो गयी है तथा 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 49,521 तक पहुंच गया।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 94.63 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 2.56 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र, देश में कोरोना संक्रमण, स्वस्थ और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।