केरल में कोरोना सक्रिय मामले 2.18 लाख के पार

केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या रविवार को 19,985 और बढ़कर 2.18 लाख के पार पहुंच गई;

Update: 2021-04-25 23:14 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या रविवार को 19,985 और बढ़कर 2.18 लाख के पार पहुंच गई।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित कर्नाटक के बाद सबसे अधिक है। संक्रमण मामले में तीसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में 2.34 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 28,469 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 14,05,656 पहुंच गयी और 8,122 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 11,81,324 हो गयी। इसी अवधि में 30 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,111 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 19,985 और बढ़ कर 2,18,889 पहुंच गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है।

Full View

Tags:    

Similar News