जम्मू-कश्मीर में कोरोना 661 नए मामले
जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 661 नए मामले आए, जिसके साथ बीते 24 घंटों में संक्रमितों की कुल संख्या 1,05,976 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-20 23:26 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 661 नए मामले आए, जिसके साथ बीते 24 घंटों में संक्रमितों की कुल संख्या 1,05,976 हो गई। केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से शुक्रवार को 539 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब 98,076 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन में बताया गया कि जम्मू संभाग में फिर 253 लोग, जबकि कश्मीर संभाग में 408 कोविड पॉजिटिव पाए गए।
शुक्रवार को और 4 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,622 हो गई।
इस समय 5,678 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1,765 जम्मू संभाग में और 3,913 कश्मीर संभाग में हैं।