मध्यप्रदेश में कोरोना 2173 नए मरीज, दस की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज 2173 नए मामले सामने आए, तो वहीं दस नए मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी;
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज 2173 नए मामले सामने आए, तो वहीं दस नए मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी। इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर अब दस प्रतिशत से ऊपर पहुंच गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 20,219 सेंपल जांचे गए। इनमें कोरोना के 2173 नए मरीज मिले। इन नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश अब तक 2,93,179 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसी के साथ संक्रमण दर बढ़कर आज 10़ 6 प्रतिशत दर्ज की गयी। वहीं दस नए मरीजों की मौत के बाद अब तक 3977 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
इसके अलावा 1279 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से 2,73,168 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में कोरोना के 16,034 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इस बीच इंदौर में सर्वाधिक 628 नए मरीज मिले, जिसके बाद वहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3545 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा राजधानी भोपाल में कोरोना के 497 नए मरीज मिले। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 4112 है, जों प्रदेश में सर्वाधिक है। इसी प्रकार जबलपुर में कोरोना के 148 नए मरीज, ग्वालियर में 53, खरगोन में 78, रतलाम में 79, बैतूल में 65, बड़वानी में 45, सागर में 34, उज्जैन में 32, विदिशा में 35, देवास में 34, खंडवा में 28 के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले मिले हैं।