कोरोना: पंजाब में 21 नये मामले, 15 मरीज हुए ठीक
पंजाब में आज कोरोना के 21 नये मामले सामने आये हैं जबकि 15 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे
By : एजेंसी
Update: 2020-05-25 20:24 GMT
चंडीगढ़ । पंजाब में आज कोरोना के 21 नये मामले सामने आये हैं जबकि 15 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं।
पंजाब सरकार के शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार नये सामने आये कोरोना पॉजिटव मामलों में अमृतसर से 10, जालंधर से छह और तरनतारन, कपूरथला, मोहाली, पटियाला व संगरूर से एक-एक मामला शामिल है।
ठीक हुए मरीजों में फरीदकोट से 10, जालंधर से तीन, गुरदासपुर व शहीद भगत सिंह नगर से एक-एक मरीज शामिल हैं।
प्रदेश में कोरोना महामारी फैलने से लेकर अब तक कुल 2081 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से 40 की मौत हो चुकी है और 1913 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं अर्थात इस समय प्रदेश में 128 सक्रिय मामले हैं।