कोर पी.डी.एस -मेरी मर्जी

पसंद की राषन दुकान से राषन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध होगी;

Update: 2018-04-04 15:56 GMT

भाटापारा। माह अप्रैल 2018 से जिले की दो नगरपालिका  परिषद भाटापारा एवं बलौदाबाजार  की कुल 13 उचित  मूल्य  दुकानों  में  कोर पी.डी.एस - मेरी मर्जी व्यवस्था के अंतर्गत हितग्राहियों  को राषन सामाग्री का वितरण प्रारंभ किया जायेगा ।

इस योजना के तहत  ऐसे राषनकार्ड धारी जिनके व्दारा अपना सही आधार नंबर दिया जा चुका है उन्हें अपनी पसंद की राषन दुकान से राषन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध होगी । भाटापारा  नगर पालिका क्षेत्र के 9416 राषन कार्ड धारियों को  10 शासकीय उचित मूल्य दुकानो में से अपनी पसंद के राषन दुकान से राषन प्राप्त कर सकेगें ।

जिन राषन कार्ड धारियों के व्दारा आधार नंबर की जानकारी नही दी गयी है उन्हें यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी  एवं वे पूर्ववत अपनी मूल राषन दुकान से ही राषन सामाग्री प्राप्त कर सकेगें  ऐसे कार्डधारियों  के व्दारा अपना सही आधार नंबर दिये जाने के उपरांत उन्हें भी अपनी पसंद की राषन दुकान से राषन प्राप्त  करने की सुविधा उपलब्ध  हो जायेगी ।

पूर्व निर्णय  अनुसार वृद्धि एकल निराश्रित  गुलाबी राषनकार्ड धारी अन्नपूर्णा योजना के वृद्ध राषन कार्ड धारी तथा निषक्त  हरा राषनकार्ड धारियों को टेबलेट में अन्य विकल्प के माध्यम से पूर्ववत राषन सामाग्री  का वितरण  किया जा सकेगा ।  इस योजना  के लागू होने से राषन सामाग्री  के वितरण  में पारदर्षिता  आयेगी  कार्डधारी अपनी पसंद  की राषन दुकान से सामाग्री प्राप्त  कर सकेगें तथा राषन दुकानदारों में भी कम्पीटीषन की भावना पैदा होगी जिसके तहत अधिक से अधिक राषन कार्ड धारियों  को अपनी दुकान में आकर्षित करने के लिये सभी राषन दुकानदार  अपनी दुकान का संचालन अधिक अच्छे ढंग से करने  का प्रयास करेगें । 

Tags:    

Similar News