मंदसौर घटना के आरोपियों को सजा जरूर मिलेगी : शिवराज

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नही जायेगा;

Update: 2017-06-16 16:03 GMT

उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नही जायेगा।

श्री चौहान आज यहां मालवांचल के उज्जैन संभाग के रतलाम जिले के विभिन्न क्षेत्र के दौरे के बाद जिले के ग्राम घिनौदा एवं खाचरौद में किसानों से सीध संवाद करते हुए यह बात कहीं।

उन्होने कहा कि हाल ही में मंदसौर जिले में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई है, उससे वे आहत हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुख-समृद्धि लाने में किसी प्रकार की कोई कोर-कसर नहीं रहेगी। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। प्रदेश में अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News