सड़क बनाने के ठेके का ठेकेदारों ने किया बहिष्कार

 जीएसटी का रोड़ा नगर निगम में अटक गया है;

Update: 2017-08-11 15:49 GMT

मेरठ।  जीएसटी का रोड़ा नगर निगम में अटक गया है। एनजीटी के आदेश पर वसुंधरा कालोनी में सड़क बनाने के लिए मांगे गए ठेके में ठेकेदारों ने नहीं डाले हैं।

ठेकेदारों द्वारा ठेका न डालने पर सड़क बनाने का कार्य खटाई में पड़ गया है। ठेकेदारों द्वारा जीएसटी के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के चलते सड़क कार्य अटकना तय है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर आरके मित्तल के मुताबिक वसुंधरा कालोनी की कई सड़कें बननी है। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा टेंडर निकाले गए।

ठेके की तिथि समाप्त होने के बाद ठेकेदारों द्वारा टेंडर निगम की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है। निगम प्रशासन की टेंशन और बढ़ गई है।

गौरतलब है कि जीएसटी के विरोध में ठेकेदार लंबे समय से प्रदेश व्यापी आंदोलन चला रहे हैं। यही कारण है कि अब कांटेक्टर्स ने नगर निगम के विकास कार्यों का भी बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। 

निगम प्रशासन के मुताबिक चूंकि एनजीटी के आदेश पर इन सड़कों को बनाना है इस कारण निगम प्रशासन ने इन सड़कों के निर्माण के लिए ठेका निकाले थे लेकिन ठेकेदारों के बहिष्कार से नगर निगम की उलझने बढ़ गई है। निगम प्रशासन को चिंता है कि ठेका जारी न होने पर सड़कों के निर्माण कार्य भी बिलम्ब हो सकता है। 

Tags:    

Similar News