ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर की कर दी पिटाई

काम कराने के बाद भुगतान नहीं होने से एक ठेकेदार द्वारा लोक निर्माण विभाग संभाग एक के इंजीनियर को पीटने का मामला सामने आया है;

Update: 2018-04-27 12:17 GMT

बिलासपुर। काम कराने के बाद भुगतान नहीं होने से एक ठेकेदार द्वारा लोक निर्माण विभाग संभाग एक के इंजीनियर को पीटने का मामला सामने आया है। दिन भर इस बात को लेकर चर्चा रही पर अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

सीई का कहना है जानकारी तो मिली है लेकिन शिकायत नहीं आई है। बताया जाता है कि चकरभाठा हवाई पट्टी के आसपास निर्माण के लिए ठेकेदार को 26 लाख का ठेका मिला था। यह काम ठेकेदार ने 2 महीने पहले ही पूरा कर दिया है। लेकिन इसका भुगतान नहीं हो पाया है।

इसी को लेकर ठेकेदार लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर से नाराज था। मंगवालर को इंजीनियर उसलापुर साइट पर काम देखने गए थे। यहीं पर ठेकेदार और उनकी बहस हो गई। ठेकेदार ने तैश में आकर उनकी पिटाई कर दी इस मामले में लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर ने बताया कि जानकारी मिली है लेकिन किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है।

मामले में पक्ष जानने के लिए ईई एम प्रसाद से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन रिंग जाने के बाद भी उन्होंने मोबाइल कॉल रिसीव नहीं किया। ठेकेदार जिले के एक भाजपा विधायक का खास बताया जा रहा है। यही वजह है कि वह ऐसी दबंगई दिखा रहा है। ठेकेदार इससे पहले भी अफसरों से दुर्व्यवहार कर चुका है।

Tags:    

Similar News