जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मौसम में सुधार का सिलसिला है जारी
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रविवार को भी मौसम में सुधार का सिलसिला जारी रहा;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रविवार को भी मौसम में सुधार का सिलसिला जारी रहा।
धूप वाले दिन और अपेक्षाकृत गरम रातों ने लंबे समय से चल रही शीतलहर के प्रकोप से राहत दे दी है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। धूप वाले दिनों और अपेक्षाकृत गरम रातों ने शीतलहर का प्रकोप खत्म कर दिया है। अगले 7 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।"
रविवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.4, पहलगाम में माइनस 3.3 और गुलमर्ग में माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया।
लद्दाख में रात के न्यूनतम तापमान की बात करें तो लेह में माइनस 6.5, कारगिल में माइनस 9.1 और द्रास में माइनस 17.5 डिग्री रहा।
वहीं जम्मू 9.3, कटरा में 9.6, बटोटे में 4.7, बनिहाल में 1.0 और भद्रवाह में 2.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।