किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

किसानों से चना खरीदी के मांग को लेकर लगातार 11 मई से अनिश्चित कालिन धरना पर किसान दाना पानी लेकर डटे हुऐ है;

Update: 2018-05-19 17:18 GMT

राजनांदगांव। जिला किसान संघ के द्वारा चलाये जा रहे चना-सत्याग्रह के अन्तर्गत अनिश्चित कालीन धरना 8वें दिन जारी रहा समर्थन पर चना खरीदी एवं छग में वितरण हेतु छग के किसानों से चना खरीदी के मांग को लेकर लगातार 11 मई से अनिश्चित कालिन धरना पर किसान दाना पानी लेकर डटे हुऐ है।

आंदोलन को तेज करने बनाई रणनीति-जिला किसान संघ संयोजक सुदेश टीकम ने गांव गांव में किसानो से सम्पर्क कर गांव गांव में बैठक समर्थक मुल्य में चना खरीदी के मांग एवं छग में वितरण हेतु छ.ग. के किसानो से चना खरीदी के बात को घर घर पहुंचाने का जिम्मा सौपा गया है।

धरना स्थल का जावाबदारी जिला किसान संघ के संयोजक चन्दु साहू, नरेश पटेल , रमाकांत बंजारे, मदन साहू संभालेगें। 

डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू जिला किसान संघ के अनिश्चितकालिन धरने के 8वें दिन डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू धरना स्थल पहुच कर अपना नैतिक समर्थन दिया और किसानो के मांग को जायज ठहराया और अपने स्तर पर विधान सभा में बात रखने का बात कहा।

छत्तीसगढ़ में वितरण के लिये किस व्यापारियों से खरीदी चना सरकार नाम-उजागर करें।  

Tags:    

Similar News