कोविड-19 : दिल्ली के कंटेनमेंट फोन में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, घर घर सर्वे होगा

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के लिए टेस्टिंग बढ़ाने, हाउस टू हाउस सर्वे, कन्टेनमेंट जोन में कान्टैक्ट ट्रेसिंग पर बारीकी से निगरानी एवं उपचार हेतु तत्काल व्यापक खाका बनाने;

Update: 2020-06-18 20:36 GMT

नई दिल्ली । उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के लिए टेस्टिंग बढ़ाने, हाउस टू हाउस सर्वे, कन्टेनमेंट जोन में कान्टैक्ट ट्रेसिंग पर बारीकी से निगरानी एवं उपचार हेतु तत्काल व्यापक खाका बनाने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के मुख्य सचिव, एम्स के निदेशक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इस बैठक में कोरोना टेस्ट की जांच के लिए अधिकतम मूल्य 2,400 रुपये निर्धारित किया गया। निर्णय लिया गया कि दिल्ली का कोई भी अस्पताल अथवा लैब कोरोना की जांच के लिए 2,400 रुपये से अधिक फीस नहीं वसूल सकेगा।

उपराज्यपाल ने इस दौरान कहा, स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी लैब गुणवत्ता का पालन करें और जांच कराने वाले रोगियों की सुविधा और शिकायत के निवारण के लिए एक मजबूत तंत्र बनाएं।

बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि दिल्ली में एन्टीजन डिटेक्शन टेस्ट 169 स्थानों पर शुरू कर दिया गया है, जिसके लिए 341 टीमें कार्यरत हैं। आइसीएमआर ने पहले ही संबंधित हेल्थ पेशेवरों को इसके लिए प्रशिक्षित कर दिया है। इस एन्टीजन डिटेक्शन टेस्ट के दौरान सामाजिक दूरी और अन्य सभी मानदडों का सख्ती से पालन किया जाएगा। टेस्टिंग सेंटर पर मौजूद मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करेगी कि कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए लोगों के इलाज के लिए आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों एवं प्रोटोकाल का पालन किया जाए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोरोना के जो रोगी अब स्वस्थ हो चुके हैं, अस्पताल द्वारा उनके लिए एक फॉर्मेट जारी किया जाएगा। एंटीजन टेस्ट करवाने वाले व्यक्तियों के लिए भी एक फॉर्मेट जारी किया जाएगा।


Full View

Tags:    

Similar News