शेष दस जिलों में भी बनेंगे उपभोक्ता फोरम भवन : खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रदेश के 22 जिलों में से 12 जिलों में जिला उपभोक्ता फोरम के नए भवन बनाए जा चुके हैं और शेष 10 जिलों में भी ऐसे भवन बनाये जाएंगे;
रोहतक। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रदेश के 22 जिलों में से 12 जिलों में जिला उपभोक्ता फोरम के नए भवन बनाए जा चुके हैं और शेष 10 जिलों में भी ऐसे भवन बनाये जाएंगे।
श्री खट्टर ने आज यहां लघु सचिवालय परिसर में निर्मित जिला उपभोक्ता विवाद फोरम के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन अवसर पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि इन भवनों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा पैसा दिया जाता है। इस भवन पर अब तक एक करोड़ तीस लाख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। इस दो मंजिला भवन का कवर्ड एरिया 9781 वर्ग फुट है। भवन के भूतल पर स्वागत कक्ष के अलावा कोर्ट मंच, आवासीय कक्ष, पेशी रिकॉर्ड, कम्प्यूटर रूम, पुरुष एवं महिला शौचालय, विकलांग शौचालय और गलियारा बनाया गया है। इसी प्रकार, पहली मंजिल पर रिकॉर्ड रूम, स्टॉफ रूम, स्टेनो रूम, सदस्यों के कमरे, पुस्तकालय, महिला और पुरुष शौचालय तथा गलियारा बनाया गया है।
इस अवसर पर राज्य उपभोक्ता आयोग पंचकूला के अध्यक्ष न्यायमूर्ति टी.पी.एस. मान, जिला उपायुक्त आर.एस. वर्मा तथा रोहतक बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।