भाजपा सरकार में संवैधानिक मूल्यों को कुचला जा रहा है : लल्लू

 उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में संवैधानिक मूल्यों को रौंदा जा रहा है;

Update: 2021-01-18 08:45 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में संवैधानिक मूल्यों को रौंदा जा रहा है।

वाराणसी के न्याय पंचायत करौना, ब्लाक अराजीलाइन में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित बैठक को संबोधित करते हुये श्री लल्लू ने कहा कि आज प्रतिरोध के खिलाफ उठ रही आवाजों को पुुलिसिया ताकत से कुचला जा रहा है।

युवा अपना हक मांगे तो लाठी और जेल, किसान अपना हक मांगे तो लाठी और जेल। यह सरकार विकास की बात कह तानाशाही पर उतारू है। कांग्रेस युवाओं और किसानों के हकों को लेकर संघर्ष कर रही है और करती रहेगी।

उन्होने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एनएसयूआई द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होकर क्रिकेट खिलाड़ियों की हौसला आफजाई किया और बेहतरीन आयोजन के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की सराहना की। बाद में बनारस के धर्म शिक्षा मंडल दुर्गा कुंड में गौ माता को गुड़, चना आदि खिलाकर सेवा की।

Full View

Tags:    

Similar News