घर-घर पढ़ा जाना चाहिए संविधान-दिया कुमारी

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करने और समरस, समावेशी, समानता-आधारित समाज के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा है कि हमें सिर्फ पखवाड़ा मना कर इति श्री नहीं करनी चाहिए बल्कि घर-घर में संविधान पढ़ना और हर व्यक्ति को संविधान की जानकारी होनी चाहिए;

Update: 2025-04-30 18:58 GMT

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करने और समरस, समावेशी, समानता-आधारित समाज के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा है कि हमें सिर्फ पखवाड़ा मना कर इति श्री नहीं करनी चाहिए बल्कि घर-घर में संविधान पढ़ना और हर व्यक्ति को संविधान की जानकारी होनी चाहिए।

दिया कुमारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अंबेडकर सम्मान पखवाड़ा' के तहत बुधवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर सर्किल पर आयोजित विचार संगोष्ठी में यह बात कही। उन्होंने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल जी मीणा, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष अमित गोयल, एस.सी. मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बी.एल. नवल, मंडल अध्यक्ष जयंत कुमावत आदि मौजूद थे।

 

Full View

Tags:    

Similar News