बिहार विधानसभा की चार समितियों का गठन
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने आज वर्ष 2019-20 के लिए चार समितियों का गठन किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-18 19:32 GMT
पटना । बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने आज वर्ष 2019-20 के लिए चार समितियों का गठन किया ।
विधानसभा सचिवालय सूत्रों ने यहां बताया कि सभा अध्यक्ष चौधरी ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) छोड़कर हाल ही में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हुए विधायक ललन पासवान को अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण समिति का सभापति मनोनीत किया है ।
सूत्रों ने बताया कि सभा अध्यक्ष ने विधायक श्याम बहादुर सिंह को राजकीय आश्वासन समिति, विधायक अमरेंद्र पांडे को प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति और विधायक सुबोध राय को पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण समिति का सभापति मनोनीत किया है।