कांस्टेबलों ने विश्व पुलिस खेलों में जीते पदक, डीजीपी ने दी बधाई

हरियाणा पुलिस के सिपाही बलजीत तथा मोहनी ने हाल ही में चीन में संपन्न हुए विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2019 में बेहतर प्रदर्शन किया

Update: 2019-09-02 17:39 GMT

चंडीगढ़ । हरियाणा पुलिस के सिपाही बलजीत तथा मोहनी ने हाल ही में चीन में संपन्न हुए विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2019 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश व पुलिस महकमें का नाम रोशन किया है।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बलजीत ने 130 किलोग्राम कुश्ती ग्रीको-रोमन कुष्ती में स्वर्ण पदक तथा 125 किलो फ्री-स्टाइल में रजत पदक अपने नाम किया। इसी प्रकार मोहनी ने षानदार प्रदर्षन करते हुए 75 किलोग्राम कुष्ती में पुलिस व देष के लिए सिल्वर मेडल जीता।

दोनों खिलाडियों ने आज पुलिस मुख्यलाय पहुंचकर विश्व पुलिस खेल में भाग लेने का सुअवसर प्रदान करने के लिए पुलिस महानिदेशक मनोज यादव का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डीजीपी ने दोनों को शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के जवान लगातार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेष व पुलिस महकमे को नाम रोशन कर रहे हैं। 
 

Full View

Tags:    

Similar News