कर्मियों की मेडिकल जांच,नौकरी से निकालने का षड़यंत्र
वेदान्ता प्रबंधन के द्वारा जिला अस्पताल कोरबा में मेडिकल बोर्ड के माध्यम से चिकित्सकीय जांच कराने के नाम पर कर्मचारियों का भयादोहन कर उन्हें नौकरी से निकाल देने का षड़यंत्र रचा जा रहा है;
कोरबा-बालकोनगर। वेदान्ता प्रबंधन के द्वारा जिला अस्पताल कोरबा में मेडिकल बोर्ड के माध्यम से चिकित्सकीय जांच कराने के नाम पर कर्मचारियों का भयादोहन कर उन्हें नौकरी से निकाल देने का षड़यंत्र रचा जा रहा है।
अल्युमिनियम कामगार संघ संबद्ध ऐक्टू ने सांसद डॉ. बंशीलाल महतो से मिलकर व जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को ज्ञापन के जरिए अवगत कराया कि बालको के इतिहास में पहली बार जिला अस्पताल के माध्यम से वेदान्ता प्रबंधन अपने संयंत्र के विभिन्न प्रचालन कार्यों के अनुरूप अपने श्रमिकों की सक्षमता प्रमाणित करने के लिए एक सरकारी अस्पताल का सहारा लेकर अपने श्रमिकों को नये स्टाइल से प्रताड़ित करते हुए श्रमिकों की छंटनी की प्रक्रिया में नये तरीके से लगी हुई है, ऐसा प्रतीत होता है।
प्रबंधन अपने संयंत्र में कर्मचारियों की नियुक्ति के समय सरकारी अस्पताल की महत्ता को दर किनार कर अपने निजी अस्पताल को ही उसने आज तक तवज्जो दिया है। विदित हो कि मेडिकल बोर्ड के सामने अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए आदेशकर्ता बालको प्रबंधन के पास अपने विभागीय अस्पताल में श्रमिकों की मेडिकल जांच संबंधी समस्त दस्तावेज उपलब्ध है।
ऐक्टू महासचिव भूपेन्द्र कुमार गोंड़, जिलाध्यक्ष बीएल नेताम, उपाध्यक्ष रामजी शर्मा आदि ने सांसद डॉ. बंशीलाल महतो से मिलकर अवगत कराया साथ ही आग्रह किया कि उपरोक्त तथ्यों पर गंभीरता एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उचित कार्यवाही कर बालको कर्मचारियों को न्याय प्रदान कराएं।