मोदी को तानाशाह के रूप में बदनाम करने की साजिश : स्वामी

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने समर्थकों से कहा है कि नरेंद्र मोदी को 'तानाशाह' और भाजपा को 'फासीवादी' के रूप में बदनाम करने की अंतर्राष्ट्रीय साजिश चल रही है;

Update: 2019-12-06 03:31 GMT

नई दिल्ली।| राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने समर्थकों से कहा है कि नरेंद्र मोदी को 'तानाशाह' और भाजपा को 'फासीवादी' के रूप में बदनाम करने की अंतर्राष्ट्रीय साजिश चल रही है, इससे सतर्क रहने की जरूरत है। स्वामी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "नरेंद्र मोदी को एक तानाशाह और भाजपा को फासीवादियों के रूप में बदनाम करने का अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन चल रहा है। उससे सावधान रहें। हम असंतुष्ट हो सकते हैं, लेकिन नेहरूवादी दिमाग को बदलने के लिए हमें दस साल के लिए भाजपा के शासन की जरूरत है। हम पार्टी की आर्थिक नीतियों की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन यूपीए का पूरी तरह से भंडाफोड़ किया जाना चाहिए।"

सुब्रमण्यम स्वामी मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की कई बार आलोचना कर भाजपा को असहज करते रहे हैं। हाल में ही देश की जीडीपी विकास दर गिरने पर भी उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा था।

 

Tags:    

Similar News