परिवहन ईंधन के रूप में द्रवित प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल पर विचार: सरकार
सरकार द्रवित प्राकृतिक गैस (एनएनजी) के परिवहन में इस्तेमाल की संभावना तलाशने पर विचार कर रही है;
नयी दिल्ली। सरकार द्रवित प्राकृतिक गैस (एनएनजी) के परिवहन में इस्तेमाल की संभावना तलाशने पर विचार कर रही है।
लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य मौसम नूर के एक पूरक प्रश्न के उत्तर में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह जानकारी दी।
प्रधान ने कहा कि सरकार परिवहन ईंधन के तौर पर एलएनजी के इस्तेमाल की संभावनाओं पर विचार कर रही है। सुश्री नूर सरकार से यह जानना चाहती थी कि क्या रेलवे और जहाजरानी परिवहन में एलएनजी के इस्तेमाल की सरकार की कोई योजना है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने गोवर्धन नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका उद्देश्य गोबर और कृषि अवशेषों को बायो गैस में बदलना है। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में एलएनजी को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए कोई पाइपलाइन नहीं है।