'मेरे लिए स्वतंत्रता का अर्थ’ पर विचार, गली- गली में ध्वजरोहण

राजधानी में लाल किले की प्राचीर से लेकर गली-गली में ध्वजरोहण किया गया और विभिन्न कार्यक्रम आयेाजित किए गए;

Update: 2017-08-17 01:09 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में लाल किले की प्राचीर से लेकर गली-गली में ध्वजरोहण किया गया और विभिन्न कार्यक्रम आयेाजित किए गए। साहित्य अकादेमी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 71वीं वर्षगाँठ के विशेष अवसर पर 'मेरे लिए स्वतंत्रता का अर्थ’विषय पर एक परिसंवाद का आयोजन किया।

अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी हम कई बार अपनी स्वतंत्रता का विभ्रम में उपयोग करते हैं और इसके दुष्परिणाम भी हमें झेलने पड़ते हैं। न सिर्फ हमें बल्कि समाज, देश को भी दुष्परिणामों को झेलना पड़ जाता है इसलिए इस विषय पर हमें विशेष रूप से जानने समझने की आवश्यकता है।

अभय कुमार दुबे ने कहा कि हम विभिन्न विचारधाराओं के दबाव में अपनी निजी चिंतन की पद्धति खो देते हैं। इसलिए स्वतंत्र चिंतन हेतु स्वतंत्रता का अर्थ है और इसके लिए मैं तयशुदा चिंतन पद्धति से स्वतंत्र चिंतन की माँग करता हूँ। उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और उस पर विभिन्न बंदिशों का जिक्र किया और कहा कि वैचारिक गुलामी उचित नहीं है। अनंत विजय ने समान अवसर पर आधारित स्वतंत्रता की वकालत करते हुए कहा कि प्रत्येक सरकार को इसके लिए विशेष तौर पर संवेदनशील होना चाहिए। असगर वजाहत ने साहित्य के हवाले से आप बीती और पर बीती का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि रचनाकार की अभिव्यक्ति रचनाशीलता के दायरे में ही रहनी चाहिए।

गीतांजलि श्री ने चिंतन की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को स्पष्ट किया। केकी एन. दारूवाला ने कानून तथा लोकतंत्र के हवाले से लेखन में अभिव्यक्ति की कवायद की और इस संबंध में न्यायपालिका को सहानुभूति पूर्वक विचार करने की सलाह दी।

लीलाधर मंडलोई ने कहा कि स्वतंत्रता को प्रत्येक नागरिक की दृष्टि से देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की सही परिभाषा सामूहिक स्वतंत्रता में ही है इसे व्यक्तिगत या निजी संदर्भों में देखना उचित नहीं होगा।

आरकेपुरम में चिल्ड्रन एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आयेाजित ध्वजरोहण कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुत किए। फाउंडेशन के सुभाष नागपाल ने मुख्य अतिथि रजनी जैन का स्वागत किया व बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली, खिड़की एक्सटेंशन में नागरिकों ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ की रक्षा के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में मौजूद इंदर सैनी, सूरज चौहान, प्रतिभा चौहान, जसप्रीत गांधी ने बच्चों को पुरस्कार दिए। मालवीय नगर इलाके में पूर्व स्पीकर योगानंद शास्त्री ने ध्वजरोहण किया।

 

Tags:    

Similar News