हरियाणा नतीजों पर कांग्रेस का बड़ा आरोप 'चुनाव आयोग डेटा अपडेट नहीं कर रही'

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को सामने आ रहे हैं। रुझानों में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस गठबंधन को बढ़त दिख रही है;

Update: 2024-10-08 12:46 GMT

दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनावी रिजल्टों के शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए हैं।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को सामने आ रहे हैं। रुझानों में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस गठबंधन को बढ़त दिख रही है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा नतीजों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा , "ऐसा पहली बार हो रहा है कि सभी चैनल अपने रिपोर्टर के आंकड़े नहीं बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं और चुनाव आयोग के आंकड़े 4 या 5वें राउंड के हैं जबकि हमारे कंट्रोल रूम से 11/12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं।
इतना ही नहीं 4 राउंड के बाद विनेश फोगाट को पीछे दिखाया गया लेकिन 9 राउंड के बाद वो 5200 वोटों से आगे हैं।

महासचिव जयराम रमेश ने आंकड़ों में इस अंतर को लेकर ट्वीट कर चुनाव आयोग से पूछा कि स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने की ये क्या कोशिश है? हम चुनाव आयोग से इस पर तुरंत कार्रवाई करने और रुझानों को अपडेट करने की मांग कर रहे हैं।"


बता दें कांग्रेस अपनी जीत का दावा करते हुए मतगणना के बीच भूपेंद्र हुड्डा बोले- कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

 

 

Full View

Tags:    

Similar News