बच्ची की मौत के मामले को लेकर कांग्रेसियों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जिले के सिविल अस्पताल बादशाह खान में पिछले दिनों 9 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद एम्बुलेंस न मिलने के मामले;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-18 18:14 GMT
फरीदाबाद। जिले के सिविल अस्पताल बादशाह खान में पिछले दिनों 9 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद एम्बुलेंस न मिलने के मामले व अस्पताल में व्याप्त अन्य अनियमितताओं को लेकर आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव ललित भड़ाना के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल में व्याप्त स्वास्थ्य सेवाओं को तुरंत बहाल करने की मांग की।
इस मौके पर भड़ाना के साथ मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनीशपाल, डा. धर्मदेव आर्य मौजूद थे।