कानपुर में हुई घटना को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर लगाई न्याय की गुहार

कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि और उनके बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की;

Update: 2023-02-16 05:00 GMT

ग्रेटर नोएडा। जिला कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के निर्देश पर कानपुर देहात के मडोली ग्राम पंचायत के चालहा गांव में कब्जे की शिकायत पर पहुंचे एसडीएम, कानूनगो, लेखपालों की टीम, एसओ और पुलिस बल द्वारा जिस प्रकार से कृष्ण गोपाल दिक्षित की पत्नी प्रमिला दीक्षित और बेटी शिवा उर्फ नेहा दिक्षित को प्रताड़ित कर मां- बेटी प्रमिला व नेहा की जिंदा जलकर जघन्य हत्या कर दी गई है।

उसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा जिला मुख्यालय सूरजपुर पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने घटना की घोर निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ पूंजीपति लोगों की सरकार है इसका गरीब,मध्यमवर्ग, महिलाओं,युवाओं, किसानों से कोई मतलब नहीं है जिला उपाध्यक्ष रामभरोसे शर्मा एवं संगठन प्रभारी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार में जिस प्रकार से महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि और उनके बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तवर जिला उपाध्यक्ष रामभरोसे शर्मा जिला उपाध्यक्ष बॉबी प्रधान जिला महासचिव योगेश शर्मा आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News