राहुल के इस्तीफे के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन
राहुल गांधी पर इस्तीफा वापस लेने के लिए दबाव बनाने के वास्ते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज देशभर में प्रदर्शन किया और कई प्रदेश इकाइयों ने प्रस्ताव पारित कर उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का अनुरोध किया;
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर इस्तीफा वापस लेने के लिए दबाव बनाने के वास्ते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज देशभर में प्रदर्शन किया और कई प्रदेश इकाइयों ने प्रस्ताव पारित कर उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का अनुरोध किया।
लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए गांधी ने कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की पिछले सप्ताह यहां हुई बैठक में इस्तीफा देने की पेशकश की थी लेकिन समिति के सदस्यों ने एक स्वर में उनका इस्तीफा अस्वीकार दिया था। कांग्रेस की सर्वोच्च इकाई के कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा नहीं देने के आग्रह के बावजूद गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी भावनायें व्यक्त करते हुए बुधवार को यहां गांधी के तुगलक रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया जिसमें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रहे राजेश लिलोथिया तथा दक्षिण दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार रहे मुक्केबाज बिजेंद्र सिंह सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे।
कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिनमें श्री गांधी को देश और कांग्रेस की उम्मीद बताते हुए पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया गया है। इससे पहले कुछ कार्यकर्ताओं ने चिलचिलाती धूप में श्री गांधी के आवास के बाहर बैठक कर उनका इस्तीफा वापस नहीं लेने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से तुगलक रोड थाने ले गयी और बाद में छोड़ दिया।