मिजोरम में एमएनएफ की सत्ता में वापसी कांग्रेस बाहर

कांग्रेस की करारी हार के साथ ही उसकी पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसी राज्य में सरकार नहीं बची है, एक तरह से पूर्वोत्तर क्षेत्र ‘कांग्रेस मुक्त’ हो गया है;

Update: 2018-12-11 16:29 GMT

एजल। मिजोरम में विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल कर 10 वर्ष बाद सत्ता में आ गया है। 

पिछले 10 वर्ष से राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है इस हार के साथ ही उसकी पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसी राज्य में सरकार नहीं बची है। एक तरह से पूर्वोत्तर क्षेत्र ‘कांग्रेस मुक्त’ हो गया है। 

अब तक घोषित 32 परिणामों में से एमएनएफ ने 21 सीटें जीती और वह अभी पांच सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस को सिर्फ पांच सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। निर्दलीय उम्मीदवारों ने पांच सीटों पर विजय हासिल की है तथा तीन पर आगे चल रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News