फिर बीजेपी को मिली हार, कांग्रेस की बड़ी जीत
राजस्थान में करीब डेढ़ साल से लंबित चल रहे पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराये गए. जिसमें प्रथम चरण का मतदान 26 अगस्त को हुआ ,जबकि दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त और तीसरे व आखिरी चरण के लिये 1 सितंबर को वोट डाले गए. प्रत्याशियों को नॉमिनेशन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त दी गयी थी. और 4 सितंबर को नतीजे आने की तारीख तय की गई थी.;
अभी हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जबरदस्त हार मिली थी. और अब राजस्थान पंचायत चुनावों में भी बीजेपी के हिस्से हार ही आई है. राजस्थान के 12 में से 6 जिलों जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर और सिरोही में तीन चरणों में हुये पंचायत चुनावों के परिणाम आ चुके हैं. 6 जिलों में कुल 1564 सीटों पर चुनाव हुआ जिसमें से पंचायत समिति सदस्यों के लिए गिनती में कांग्रेस के खाते में 669, भाजपा के खाते में 550 और 290 सीटें निर्दलीय के खाते में आई हैं। तीन चरणों में कुल 64.68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। प्रथम चरण में 62.73 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.55 प्रतिशत और तीसरे चरण में 65.77 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारुढ़ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच ही था। लेकिन पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जिले जोधपुर में इन दोनों पार्टियों को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कड़ी चुनौती मिली। कांग्रेस ने चुनाव परिणामों पर खुशी जताते हुए कहा कि मतदाताओं ने विकास के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ी है और परिणाम बताते हैं कि प्रदेश सरकार के कामकाज से जनता खुश है.