कांग्रेस जीएसटी विरोधी आंदोलन में देगी ​​​​​​​व्यापारियों का साथ

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज कपड़ा व्यापारियों के जीएसटी विरोधी आंदोलन में कांग्रेस द्वारा साथ देने की घोषणा की है

Update: 2017-06-28 17:03 GMT

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज कपड़ा व्यापारियों के जीएसटी विरोधी आंदोलन में कांग्रेस द्वारा साथ देने की घोषणा की है।

श्री खााचरियावास आज कपड़ा जीएसटी संघर्ष समिति के आह्वान पर कपड़े पर से पांच प्रतिशत जीएसटी हटाये जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हजारों कपडा व्यापारियों को जयपुर के जौहरी बाजार में सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के व्यापारियों की पीठ में खंजर घोप कर जिस तरीके से जीएसटी लागू कर रही है उससे देश का व्यापारी ही नहीं जनता का आर्थिक ढ़ांचा चरमरा जायेगा और सभी वस्तुऐं महंगी हो जायेंगी।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देश में आर्थिक मंदी के कारण किसान आत्महत्या कर रहे है, बेरोजगार रोजगार को तरस रहा है, बच्चे , गांव , खेत खलिहान सब रोजी-रोटी और रोजगार को लेकर परेशान है लेकिन केन्द्र सरकार सभी वर्गों को नजरअंदाज करते हुये जिस तरीके से जीएसटी ला रही है उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने केन्द्र सरकार से कपडे पर 5 प्रतिशत जीएसटी को हटाने तथा देश के व्यापारियों से बात करके जीएसटी का पूरी तरह सेे सरलीकरण करने तक जीएसटी को पोस्टपोन्ड करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में आर्थिक ढांचा चरमराया हुआ है।

श्री खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी में रखा जाता तो पेट्रोल व डीजल पर जो 57 प्रतिशत टैक्स केन्द्र सरकार और राज्य सरकार वसूल कर रही है वो घटकर जीएसटी में 28 प्रतिशत हो जाता।

इससे पेट्रोल व डीजल की दरें आधी रह जाती जिससे देश के लोगों को लाभ मिलता एवं महंगाई कम होती लेकिन जहां जनता को नुकसान है वहां जबरन जीएसटी लागू की जा रही है।

कांग्रेस पार्टी सरकार की जनविरोधी व व्यापार विरोधी जीएसटी नीति का विरोध करेगी।

Tags:    

Similar News