बागेश्वर उपचुनाव में जीत हासिल करेगी कांग्रेस : महरा
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा कि पार्टी बागेश्वर उपचुनाव के लिए गंभीर है और पार्टी हर हाल में उपचुनाव में जीत हासिल करेगी;
नैनीताल। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा कि पार्टी बागेश्वर उपचुनाव के लिए गंभीर है और पार्टी हर हाल में उपचुनाव में जीत हासिल करेगी।
श्री महरा ने हल्द्वानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से काम कर रही है। हालांकि उन्होंने अभी पार्टी प्रत्याशी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे अनेक महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन्हें कांग्रेस पार्टी मुद्दा बनाकर बागेश्वर उपचुनाव में जीत हासिल करेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल के मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद बागेश्वर सीट खाली हुई है और यहां उपचुनाव होना है।