उपचुनाव में 12 सीटें जीतेगी कांग्रेस : सिद्दारमैया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्दारमैया ने कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा के उपचुनावों में कम से कम 12 सीटें जीतेने का शुक्रवार को दावा किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-06 23:41 GMT
रायचुर। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्दारमैया ने कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा के उपचुनावों में कम से कम 12 सीटें जीतेने का शुक्रवार को दावा किया।
श्री सिद्दारमैया ने यहां पत्रकारों से कहा कि नौ दिसंबर के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा राज्य में बहुमत खो देंगे। उन्होंने कहा,“जनता दल सेक्युलर के साथ गंठबंधन सरकार बनाने पर उपचुनाव के नतीजों के बाद फैसला लिया जाएगा।”
गौरतलब है कि गत पांच दिसंबर को कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे।