कांग्रेस आज से 31 मई तक देश भर में करेगी जय हिंद सभा, सशस्त्र बलों की वीरता को करेगी सलाम

कांग्रेस सेना के सम्मान में आज शनिवार (25 मई) से 31 मई तक देश भर में जय हिंद सभा करने जा रही है;

Update: 2025-05-24 11:00 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस सेना के सम्मान में आज शनिवार (25 मई) से 31 मई तक देश भर में जय हिंद सभा करने जा रही है। इस दौरान सैनिकों पूर्व सैनिक को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही एनडीए सरकार से कुछ सवालों के जवाब भी मांगे जाएंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने बुधवार (21 मई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सभी विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाते हुए केंद्र सरकार का हर फैसले में समर्थन किया है। हमने सरकार से कहा था कि हम आपके साथ हैं।

आतंकियों के आका जहां कहीं भी बैठे हों और चाहे वे कोई भी हों, उन्हें सबक सिखाइए। कांग्रेस वर्किंग कमिटी की तीन बैठके हुईं और तीनों में फैसला हुआ कि सरकार जो भी कार्रवाई करेगी।

हम उसका समर्थन करेंगे और हमने वैसा ही किया।

Full View

Tags:    

Similar News