प्रदेश अध्यक्ष को सीबीआई के सेक्स सीडी मामले में फंसाने पर चुप नही बैठेंगी कांग्रेस: पुनिया
सासंद एवं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया ने कहा कि मंत्री के सेक्स सीडी मामले में सीबीआई के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को फंसाने पर पार्टी चुप नही बैठेंगी;
रायपुर। सासंद एवं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया ने कहा कि मंत्री के सेक्स सीडी मामले में सीबीआई के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को फंसाने पर पार्टी चुप नही बैठेंगी,और राजनीति तरीके से इसका जोरदार प्रतिकार करेंगी।
पुनिया ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मंत्रियों के दबाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर फर्जी एवं झूठा मुकदमा दर्ज किया गया,और अब पिंजरे के तोते की भूमिका निभा रही सीबीआई इसकी जांच कर रही है।वह अगर अपनी राजनीतिक आकांओं के इशारे पर प्रदेश अध्यक्ष एवं किसी कांग्रेसजन को फंसाती है तो पार्टी चुप नही बैठेंगी और उसका राजनीतिक तरीके से माकूल जवाब देंगी।
उन्होने कहा कि सत्तारूढ़ दल राज्य में कांग्रेस के पक्ष में बने माहौल एवं उसके कार्यक्रमों में उमड़ रही भीड़ से घबराकर उसे सीबीआई के जरिए घेरने की कोशिश कर रही है,लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगेगी।
इस तरह के तौर तरीकों से कांग्रेस को नही डराया जा सकता है।उन्होने गुरू घासी दास जयंती के कार्यक्रमों में उनकी लगातार उपस्थिति को सतनामी मतदाताओं को रिझाने की कवायद को साफ नकारते हुए कहा कि यह आस्था से जुड़ा मामला है,इसका वोटो की राजनीति से कुछ लेना देना नही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की फिर कांग्रेस में वापसी की चल रही अटकलों को नकारते हुए उन्होने कहा कि इस पर पहले ही विराम लग चुका है।वह कांग्रेस छोड़ चुके है और हमें या पार्टी को उनके बारे में कोई भी न तो चर्चा करनी है न ही उनसे कोई वास्ता है।जोगी की पत्नी एवं कांग्रेस विधायक दल की उप नेता डा.रेणु जोगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि वह कांग्रेस में है,और उनका स्वयं का कहना है कि वह कांग्रेस मे रहेंगी।
श्री जोगी के लगातार डा.जोगी के आने वाले दिनों में अपने साथ होने के दावे के बारे में पूछे जाने पर श्री पुनिया ने कहा कि पति पत्नी के बीच में होने वाले किसी दावे के बारे में उनकी बजाय उन दोनो से ही पूछा जाना चाहिए।डा.जोगी कांग्रेस में ही है,यहीं वह कह सकते है।
उन्होने राज्य में तीसरी राजनीतिक ताकत को नकारते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एवं भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है।
जहां तक मुख्यमंत्री के तीसरी शक्ति होने की बात की गई है,इसके पीछे उनके क्या राजनीतिक मकसद है वह जाने, पर कांग्रेस पहली शक्ति है,भाजपा एवं उन्होने जिस तीसरी शक्ति की बात की है उनके बीच दूसरे एवं तीसरे नम्बर का मुकाबला होगा।
श्री पुनिया के कहा कि राज्य में लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे।कोई अपना वोट खराब नही करता और जीतने और मुकाबले में रहने वाले दलों को ही वोट करता है।छत्तीसगढ़ में वैसे भी लोगों के कांग्रेस एवं भाजपा को ही वोट देते रहने का इतिहास है।उन्होने रमन सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि गाय के नाम पर राजनीति करने वाले दल की सरकार में लगातार गायों की मौत हो रही है,यह कितना शर्मनाक है।
उन्होने कहा कि वह तीन दिन बाद फिर वापस लौटकर गुरू घासी दास जयंती के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।संसद सत्र में जनवरी के पहले सप्ताह में समाप्त होने बाद वह सरगुजा क्षेत्र का दौरा करेंगे।उन्होने कहा कि वह राज्य में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में पहुंचने के लिए पूरा समय देंगे।इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बघेल सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।