राफेल सौदे में जिनका अपमान हुआ, उन्हें न्याय दिलाएगी कांग्रेस: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर विवादास्पद राफेल सौदे को लेकर निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी उन सभी को न्याय दिलाएगी, 'जिनका अपमान हुआ है और जिन्हें ठगा गया ह;

Update: 2018-09-25 17:05 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर विवादास्पद राफेल सौदे को लेकर निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी उन सभी को न्याय दिलाएगी, 'जिनका अपमान हुआ है और जिन्हें ठगा गया है।' गौरतलब है कि इस सौदे में ऑफसेट कांट्रैक्ट सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल को नहीं दिया गया, और इसे एक निजी कंपनी को दे दिया गया है।

राहुल ने ट्वीट किया, "भारत की सेवा करने वाले सभी वायुसेना अधिकारियों और जवानों। प्रत्येक लड़ाकू शहीद पायलट के परिवारों। एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) के लिए काम कर चुके लोगों, हम आप सभी का दर्द समझ सकते हैं। हम समझ सकते हैं कि आप कैसा महसूस करते हैं। हम उन सभी को न्याय दिलाएंगे, जिनका आपमान किया गया और जिन्हें ठगा गया है।"

To every Air Force officer and Jawan who has served India. To the family of every martyred Indian fighter pilot. To every person who ever worked for HAL. We hear your pain. We understand how you feel. We will bring to justice all those who dishonoured and stole from you. pic.twitter.com/gNFgnaYn4W

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 25, 2018


 

उन्होंने फ्रांस के दसॉ एविएशन से 36 राफेल विमान खरीदे जाने के मामले में उठे विवाद के बीच यह बयान दिया है। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने दावा किया है कि ऑफसेट साझेदार के रूप में एक निजी कंपनी का नाम भारत सरकार ने सुझाया था।

कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल मामले में मानक प्रक्रिया का उल्लंघन करने के अलावा मित्र पूंजीवाद का आरोप लगा रही है।

मोदी सरकार ने हालांकि लगातार कहा है कि दसॉ एविएशन ने खुद अपना भारतीय साझेदार चुना और इससे सरकार का कुछ लेना-देना नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News