आक्रोश रैली को लेकर दिल्ली कूच करेंगे कांग्रेसी
दिल्ली के रामलीला मैदान में 29 अप्रैल को होने जन आक्रोश रैली को लेकर शुक्रवार जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सेक्टर डेल्टा-एक कार्यालय में हुई;
ग्रेटर नोएडा। दिल्ली के रामलीला मैदान में 29 अप्रैल को होने जन आक्रोश रैली को लेकर शुक्रवार जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सेक्टर डेल्टा-एक कार्यालय में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष व पीसीसी सदस्य और कांग्रेस कमेटी के काफी सदस्य मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष डॉक्टर महेन्द्र नागर ने कहा की जो आज देश में माहौल बना हुआ है कहीं धर्म के नाम पर कही जाति के नाम पर देंगे फसाद हो रहे हैं इसने हमारे देश के आपसी भाई चारे व सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया है। इस माहौल से आमजन में आक्रोश है उनका मन इससे बड़ा दु:खी हैं इस दुखड़े को सुनने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 29 अप्रैल को रामलीला में पहुंचेंगे।
उनको सुनने के लिए जिले से हजारों लोग रामलीला मैदान दिल्ली 29 अप्रैल को कूच करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर पहुंचे। इस लड़ाई को मजबूत कर देश में अमनचैन स्थापित करे। बैठक में वीरेंद्र सिंह गुडडू, पीसीसी सदस्यपिताम्बर शर्मा, जिला प्रवक्त व पीसीसी सदस्य मनोज चौधरी, फिरे सिंह नागर सदस्य पीसीसी, अशोक पंडित, नसीम खान, मनोज शर्मा, इमरान शाहिद, विशाल धारा चौहान आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।