पेट्रोल-डीजल दाम बढ़ोतरी पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

 कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि पर गहरी चिंता जताते हुए सरकार से कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है और कहा है कि पार्टी इसके लिए देशभर में प्रदर्शन करेगी;

Update: 2017-09-15 16:12 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि पर गहरी चिंता जताते हुए सरकार से कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है और कहा है कि पार्टी इसके लिए देशभर में प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता तथा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष अजय माकन ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि विश्व बाजार में कच्चे की कीमतें 52 प्रतिशत तक गिर चुकी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार देश की जनता को उसका फायदा देने की बजाय पेट्रोल और डीजल की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है और आम लोगों पर कमरतोड़ महंगाई का बोझ डाल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पिछले साढ़े तीन साल में डीजल और पेट्रोल पर 11 बार केंद्रीय उत्पाद शुल्क बढ़ा चुकी है और इससे पेट्राेल पर दर 133.47 प्रतिशत तथा डीजल पर 400.86 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है।

पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले करों पर सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि तेल की दरें केंद्रीय उत्पाद शुल्क तथा अन्य करों के कारण बढ़ रही है और सरकार यदि इन करों को हटाती है ताे दामों में बड़ी गिरावट आ जाएगी और लोगों को राहत मिलेगी। प्रवक्ता ने कहा कि तेल की कीमतों में इस बढ़ोतरी के खिलाफ पार्टी देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी।

इस क्रम में साेमवार तथा मंगलवार को दिल्ली के पेट्रोल पम्पों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और बाद में इसकी प्रति प्रधानमंत्री को सौंपी जाएगी। बुधवार को यहां जंतर मंतर पर प्रदर्शन होगा। इसी तरह से प्रदेश इकाइयां भी देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन करेंगी। 

 

Tags:    

Similar News