कांग्रेस मप्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी: अजय

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने आज कहा कि वे राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे;

Update: 2017-09-18 16:53 GMT

 भोपाल।  मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने आज कहा कि वे राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।

 सिंह ने अपने निवास पर संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा और इसके समय आदि को लेकर अभी उन्हें तय करना है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिए भ्रष्टाचार और राज्य सरकार की अन्य नाकामियों को मुख्य रूप से उठाया जाएगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य की मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार और कानून के पालन के मुद्दों को लेकर दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं। भ्रष्टाचार और कानून के पालन को लेकर सामान्य व्यक्ति हो तो उसे हवालात पहुंचा दिया जाता है और यदि प्रभावी व्यक्ति हो तो उसके हितों का संरक्षण किया जाता है।
 

Tags:    

Similar News