मोदी सरकार 2.0 पर कांग्रेस का वार, कहा पहले दिन ही बढ़ाए रसोई गैस के दाम
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा मोदी सरकार ने पहले दिन ही जनता को झटका दिया, सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के भाव 25 रुपये बढ़ा दिए और सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 1.23 पैसे बढ़ा दिए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-06-01 17:08 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पहले दिन ही देश की जनता को झटका दिया,
सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के भाव 25 रुपये बढ़ा दिए और सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 1.23 पैसे बढ़ा दिए।
साथ ही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर दुसरा हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा जीएसपी दर्जा छीने जाने को से एक्सपोर्ट बुरी तरह प्रभावित होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यह दर्जा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में 24 नवंबर 1975 को मिला था।