कांग्रेस,टीआरएस का राष्ट्रविरोधी ताकतों से सांठगांठ: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कांग्रेस और टीआरएस पर राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ सांठगांठ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के चुनाव घोषणा पत्र इस बात के सबूत हैं;
हैदराबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ सांठगांठ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के चुनाव घोषणा पत्र इस बात के सबूत हैं।
योगी ने तेलंगाना के पेड्डापल्ली में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस आतंकवादियों को ‘बिरयानी’ खिलाती है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें (आतंकवादियों को) ‘बुलेट (गोलियां)’ खिलाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी देश के सशस्त्र बलों को अपनी ताकत और हमारे वैज्ञानिक समुदाय को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा और संरक्षा के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब राष्ट्रविरोधी ताकतों का वोट देना माना जाएगा।
उप्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि टीआरएस सरकार निजामों के शासन के समान है। उन्होंने कहा कि टीआरएस मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन के हर कदम का समर्थन कर रही है। उन्होंने मुसलमानों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण की टीआरएस की मांग पर असहमती जताते हुए कहा कि देश में कमजोर वर्गों के लिए लंबे समय से आरक्षण है। उन्होंने कहा कि लोगों को टीआरएस की साजिशों में मदद नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूर्व में बंद किए गए रामगुंडम फर्टिलाइजर प्लांट को मोदी सरकार द्वारा 5,500 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्जीवित किया जा रहा है ताकि सैकड़ों लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने लोगों से देश की सुरक्षा और भलाई के लिए मोदी सरकार को वोट देने की अपील की।