पूर्ववर्ती सरकार के स्थानांतरण आदेश शिवराज को भेजेगी कांग्रेस

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के प्रतिनिधि आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय में हुए डॉग हैंडलर्स के स्थानांतरणों के आदेश की प्रति उन्हें भेजेंगे;

Update: 2019-07-16 13:46 GMT

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के प्रतिनिधि आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय में हुए डॉग हैंडलर्स के स्थानांतरणों के आदेश की प्रति उन्हें भेजेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कांग्रेस आज शिवराज सरकार के समय हुए डॉग हेंडलर के ट्रांसफ़र के आदेश उनके घर भेजेगी। आदेश भेजकर उन्हें याद दिला जाएगा कि उनकी सरकार में भी इस तरह के आदेश होते थे। ये एक सामान्य प्रक्रिया है।

 सलूजा ने आरोप लगाया कि 13 वर्ष तक मुख्यमंत्री पद पर रहे  चौहान जनता को भ्रमित व गुमराह करने के लिये बचकाना बयान दे रहे है। मुद्दों व विचारों का अभाव होने से कुत्तों के नाम पर राजनीति कर रहे है।

Full View

Tags:    

Similar News