छह माह का बिजली का बिल माफ करे सरकार : कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से जूझते किसान,छोटे व्यापारी और आम लोगों को राहत देने के लिए योगी सरकार को छह महीने का बिजली बिल माफ करना चाहिए;

Update: 2020-04-01 03:12 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से जूझते किसान,छोटे व्यापारी और आम लोगों को राहत देने के लिए योगी सरकार को छह महीने का बिजली बिल माफ करना चाहिए।

श्री लल्लू ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पूरा प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहा है। पिछले दिनो बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हुये नुकसान का मुआवजा किसानो को अभी मिला नहीं है। उनके पास फूटी कौड़ी नहीं है। ऐसे में मुआवजा उनके लिये बडी राहत होगी।

उन्होने कहा कि किसान,आम आदमी और व्यापारी के पास कुछ बचा नहीं है। ऐसे में उनके लिये बिजली का बिल दे पाना मुश्किल हैं। सरकार को चाहिये कि कम से कम छह माह का बिजली का बिल माफ किया जाये।

Full View

Tags:    

Similar News