कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया ऐतिहासिक
कांग्रेस ने निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार करार देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए इसका स्वागत किया है;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार करार देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए इसका स्वागत किया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि न्यायालय की संविधान पीठ द्वारा सर्वसम्मति से दिया गया यह फैसला संविधान लागू होने के बाद के अहम फैसलों में से एक है।
चिदंबरम ने कहा ,‘देश ने 1947 में आजादी हासिल की थी । उसके बाद से संसद और उच्चतम न्यायालय ने समय -समय पर इसे और व्यापक तथा समृद्ध बनाया । आज हम एक बार फिर अपनी आजादी का जश्न मना सकते हैं” मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निजता के अधिकार का हनन करने की दूसरी कोशिशें की जाएंगी तथा अन्य चुनौतियां और सवाल खडे होंगे लेकिन “ हम उन चुनौतियों से भी निपट लेंगे।”